Katrina Kaif इस बॉलीवुड हसीना को मानती थीं मॉडलिंग रोल मॉडल, Salman Khan से है खास कनेक्शन
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_12_2023-katrina_kaif_23612122.jpeg)
RGA news
Merry Christmas कटरीना कैफ इस समय अपनी आने वाली फिल्म मैरी क्रिसमस के प्रमोशन में लगी हुई हैं। कुछ दिन पहले इस मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसे फैंस ने काफी सराहा है। इस बीच कटरीना कैफ ने अपने मॉडिलिंग के दिनों को याद कर इस बात का खुलासा किया है कि मॉडिलिंग में उनका रोल मॉडल कौन सी बॉलीवुड एक्ट्रेस थी।