पूरी दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करती हैं भारत की संस्कृति', PM Modi बोले- हमें अपनी विरासत पर गर्व
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/08_12_2023-pm_modi_9_23599836_181920334.jpeg)
RGA news
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले में आयोजित होने वाले पहले भारतीय कला वास्तुकला और डिजाइन द्विवार्षिक (आईएएडीबी) 2023 में स्मारक डाक टिकट जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लाल किले का ये प्रांगण अपने आप में बहुत एतिहासिक है। ये किला केवल इमारत नहीं है यह एक इतिहास है।आजादी के पहले और आजादी के बाद कितनी ही पीढ़ियां गुजर गईं लेकिन लाल किला अडिग है और अमिट है।