यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : साझेदारी के मंच पर अपमान का घूंट पीकर रहे गए जमीर, अधूरे रह गए अरमान
RGA न्यूज़
ऐसा भूलवश हुआ या किसी रणनीति का हिस्सा था स्पष्ट न हो सका। मगर इतना जरूर समझ में आया कि साझेदारी के मंच पर जमीर के अरमान पूरे न हो सके। राजनीति की जमीन से जुड़े जमीर इगलास रैली में अपमान का घूंट पीकर रह गए।
राजनीति की जमीन से जुड़े 'जमीर' इगलास रैली में अपमान का घूंट पीकर रह गए।