डीएम ने बिचौला और रसूलपुर पहुंच बढ़ाया ग्रामीणों का हौसला
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_06_2021-21agcd13_21761032_61526.jpg)
RGA न्यूज़
फतेहाबाद के दोनों गांवों में हो चुका है शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन
आगरा। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह सोमवार को फतेहाबाद के गांव बिचौला और रसूलपुर में पहुंचकर जमीनी हकीकत देखी। उन्होंने दोनों गांवों के प्रधान व लोगों के प्रयास को सराहा। हौसला बढ़ाते हुए कहा कि दोनों ग्राम पंचायतों ने आगरा ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में अनुकरणीय कार्य किया है। इसी तरह पूरे जिले को वैक्सीनेट करना हमारा लक्ष्य है। डीएम ने दोनों गांवों के लोगों की समस्याएं सुनीं और निस्तारण के निर्देश दिए।