बागेश्वर की होनहार कल्पना को क्रिटिकल केयर प्रेक्टिशनर में मिला गोल्ड मेडल, राज्पाल ने किया सम्मानित
RGA news
सोमवार को देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान मिलने पर उनके गांव और स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई है। कल्पना जोशी ने क्रिटिकल केयर में नर्स प्रैक्टिशनर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।M
बताया कि उनके भाई नरेंद्र और नंद किशोर भी इंटर कालेज क्वैराली के छात्र रहे हैं और दोनों टापर थे।