हल्द्वानी में घास लेने जंगल गई महिला को तेंदुए ने मार डाला


RGAन्यूज़
नंदी सनवाल (50) पत्नी सतीश चंद्र सनवाल गुरुवार सुबह घर से जंगल की तरफ घास लेने निकली थी। दोपहर एक बजे बाद भी वह वापस नहीं लौटी तो स्वजनों को घबराहट हुई। काफी तलाश के बाद नंदी का शव आबादी से करीब साढ़े तीन किमी अंदर
जंगल से आबादी क्षेत्र में भी वन्यजीवों की लंबे समय से आवाजाही के बावजूद सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए।