अमृतसर में सफाई सेवक ने चरित्र पर संदेह होने पर बेटी व पत्नी को नहर में धकेला, एक का शव बरामद


RGA news
बहोडू़ नहर में एक सफाई सेवक ने शनिवार सुबह अपनी पत्नी और बेटी को नहर में धक्का दे दिया।
गुरु रामदास नगर का रहने वाला सागा सफाई सेवक है। उसे संदेह था कि उसकी बेटी पायल का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग हैं। इस बात को लेकर घर में अकसर उसका अपनी पत्नी मंजीत के साथ टकराव होता रहता था।