CBI ने कमरे से कब्जे में ली महंत नरेंद्र गिरि की माला और अंगूठी समेत कई सामान
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_09_2021-inside_math_22060668_194029427.jpg)
RGA न्यूज़
निरंजनी अखाड़ा के सचिव रवींद्र पुरी ने ने कहा कि सीबीआइ को कमरे से माला अंगूठी और अनंत का कमरे से मिलना यह बता रहा है कि नरेंद्र गिरि स्वयं उसे उतारकर दूसरे कमरे में गए थे। इस आधार पर मामला आत्महत्या का ही लग रहा है।
सीबीआइ के हाथ कुछ कागजात और एक डायरी भी लगने की बात कही जा रही है।