जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंत प्रेम गिरि ने की मांग- जूना के संत को मिले अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का पद
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/04_10_2021-akhada_news_22081891_144652445.jpg)
RGA न्यूज़
जूना अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि का कहना है कि अखाड़ा परिषद का गठन होने के बाद से उनका कोई महात्मा अध्यक्ष नहीं बना। हमेशा महामंत्री व दूसरा पद दिया गया अब उनके अखाड़े के महात्मा को अध्यक्ष बनाना चाहिए। इसकी मांग समस्त अखाड़ों से की जाएगी।
वैष्णव अखाड़े के बाद जूना अखाड़ा ने भी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पद की मांग की है।