प्रयागराज में व्यवसायी समेत चार पर लाेहे की राड से हमला, फायरिंग के बाद लूट भी की
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/04_09_2021-crime_incident1_21990189_1.jpg)
RGA न्यूज़
कल्याणी देवी के रहने वाले ऋषभ टंडन व्यवसायी हैं। वे अपने मित्र अश्वनी केसरवानी गौतम यादव और सुमित यादव के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में कई लोगों ने हमला कर दिया। अश्वनी के ऊपर तमंचे से फायर किया गया लेकिन संयोग से फायर मिस हो गया।
प्रयागराज के व्यापारी व उनके दोस्तों पर जानलेवा हमला किया गया।