उत्तर मध्य रेलवे के जीएम बोले- विद्युतीकरण के कार्यों को तेजी से कराया जाए
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_06_2021-ncr_gm_21730037.jpg)
RGA news
एनसीआर के महाप्रबंधक ने रेलवे में लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्धताओं के सम्मान की बात कही।
जोन में विद्युतीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए एनसीआर के जीएम वीके त्रिपाठी ने कई वर्चुअल बैठकें की। सेंट्रल आगेनाईजेशन फार रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन (कोर) के अधिकारियों के साथ भी बैठक कर जीएम ने स्पष्ट लक्ष्य दिए जाने के लिए कहा।