रत्नजड़ित आभूषणों से सजे हनुमान जी, प्रयागराज में जेष्ठ मास के दूसरे मंगलवार पर भक्त हुए भावविभोर
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_06_2021-hanuman_i_21720434.jpg)
RGA news
हनुमान जी का रत्नजडि़त आभूषणों से भव्य श्रृंगार किया गया। उनकी मनोरम छवि का दर्शन पाकर भक्त भावविभोर हो गए
ज्येष्ठ मास के मंगलवार पर हनुमान जी की स्तुति का विधान है। मंगलवार के स्वामी व अधिष्ठाता हनुमान का दर्शन-पूजन करने से भक्तों की समस्त कामना पूर्ण होती है। यही कारण है कि रोग-शोक दूर करने की कामना पूर्ति के लिए भक्त हनुमान जी के दर पर मत्था टेकने पहुंचे