आधार कार्ड बनाने के नाम ग्रामीणों से हजारों की ठगी, थमाई पर्ची, लिए रूपए, बोला- एक सप्ताह में बन जाएगा कार्ड
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_08_2021-19_05_2020-aadhar_20284210_21953842.jpg)
RGA न्यूज़
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव मोहकमपुर के ग्रामीणों से एक ठग आधार कार्ड बनाने और संशोधन के नाम पर हजारों रुपये ठग ले गया। काफी दिन बीतने के बाद जब ग्रामीणों को ठगी का अहसास हुआ।
आधार कार्ड बनाने के नाम ग्रामीणों से हजारों की ठगी
बरेली, फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव मोहकमपुर के ग्रामीणों से एक ठग आधार कार्ड बनाने और संशोधन के नाम पर हजारों रुपये ठग ले गया। काफी दिन बीतने के बाद जब ग्रामीणों को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने आसफपुर चौकी इंचार्ज को घटनाक्रम की तहरीर दी है। पुलिस आरोपित ठग की तलाश में जुट गई है।