RGA न्यूज: श्रीहरमिलाप शिव मंदिर में कथा का आरंभ
![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
बरेली RGA न्यूज:
बरेली RGA न्यूज:
बरेली RGA न्यूज
ठिरिया नगर पंचायत के स्लॉटर हाउस की जमीन पर चिल्ड्रन पार्क ही बनेगा। जिला प्रशासन ने नगर पंचायत को इसके लिए हरी झंडी दे दी है। फिलहाल नगर पंचायत जल्द से जल्द बाउंड्री कराने का काम पूरा करके जमीन को अपने कब्जे में लेने के लिए प्रयासरत है। वहीं किसी भी विवाद की आशंका के चलते अब भी फोर्स तैनात है।
बरेली 18 3 2018 दिन रविवार से चैत मास के मां के नवरात्रि शुरू हो रहे हैं अतः इन 9 पावन दिनों में माता की आराधना कर अपनी शारीरिक एवं मानसिक शक्ति का अर्जन करना यह दिन काफी शुभ फलदाई हैं समस्त स्त्री पुरुष को मां भगवती के नवरात्रों में माता की आराधना विधिपूर्वक कर अपने जीवन की समस्त व्याधाओं को समाप्त करने का शुभ अवसर है अपने जीवन से समस्त विकारों को निकालकर मां के चरणों में ध्यान लगा कर अपने जीवन को सुखमय बनाएं।
जय माता दी
RGA न्यूज बरेली: सुमित शर्मा
बरेली RGA न्यूज: सुमित शर्मा
बरेली ठिरिया में गुरुवार को अवैध स्लाटर हाउस को सील करने गई टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया। जिससे गाड़ियों के शीशे टूट गए। लोगों की भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पथराव करने वाले दो लोगों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाशा की जा रही है।
बरेली न्यूज:
बरेली में गुरूवार को एक महिला ने कचहरी परिसर पहुँच वकील पति को चैंबर से घसीट गिरेमान पकड़ जमकर घसीटा.
वकील ने विरोध किया तो साथ में आई महिला की माँ भी आगे आ गई. इस दौरान पुलिस के अलावा लोगों की भीड़ जुट गई लेकिन महिला ने वकील की टाई नहीं छोड़ी.
जानिये महिला ने क्या लगाये आरोप
बरेली के करमपुर चौधरी निवासी रामवती ने बताया कि करीब 10 साल पहले उसकी शादी किशोर बाजार निवासी रामलखन के साथ हुई थी.
उर्स ए ख्वाजा के ज़ायरीन के लिये सिटी स्टेशन पर दरगाह का कैम्प शुरू, सज्जादानशीन ने की दुआ।
बरेली RGA न्यूज:
*बरेली न्यूज*
हिन्दू धर्म उत्थान समिति के तत्वावधान में मॉ शीतला देवी मंदिर नरियावल के प्रांगण मैं आज सम्पूर्ण मंदिर की स्वच्छता अभियान के तहत सफाई सुथराई आदि का कार्य किया गया उसके बाद सभी ने स्वच्छता की शपथ भी ली। जिसमें संस्था के अध्यक्ष पंडित अनुज गौड़, महामंत्री राहुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष नीटू चंद्रा, संगठन मंत्री अभिषेक गुलाटी, चंद्रशेखर, बिष्णु, सचिन, सर्वेश, अतुल, मन्नू, महिला मोर्चा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
बरेली न्यूज:
बरेली न्यूज:
बमनपुरी में चल रही फाल्गुन मास रामलीला में रविवार को दशानन का श्रीराम ने वध करके बुराई पर अच्छाई को विजय दिलाई। श्रद्धालुओं ने 25 फिट ऊंचा रावण का पुतला दहन किया।