बरेली न्यूज: योग भारती द्वारा लगा निशुल्क योग शिविर
बरेली न्यूज
आज रेजीडेंसी गार्डन ने योग भारती की ओर से योग शिविर लगाया गया जिसमें योग के बारे में जानकारी दी गई जानकारी स्वामी आनंद पारितोष जो कि योग गुरु है उन्होंने बताया योग से तरह-तरह के रोग एवं दिमागी चिंता की कमी होती है इसलिए हर मनुष्य को योग साधना अवश्य करना चाहिए और अपने जीवन को खुशहाल बनाना चाहिए योग करने से कई तरीके के फायदे मिलते हैं आदमी का ध्यान केंद्रित होता है और वह ठीक ढंग से काम करता है शरीर चुस्त एवं तंदुरुस्त रहता है