मस्तिष्क में होने वाले बदलाव का खुलेगा रहस्य, CBMR-KGMU ने शुरू किया अध्ययन


RGA न्यूज़
ब्रेन मैपिंग से पता लगेगा कि वायरस किस तरह से ब्रेन को कर रहा प्रभावित।
सीबीएमआर के एडिशनल प्रोफेसर डा. उत्तम कुमार बताते हैं कि पोस्ट कोविड मरीजों में कोरोना संक्रमण के बाद डिप्रेशन एंजाइटी भूलने यहां तक की याददाश्त जाने की समस्या देखी जा रही है। ऐसे मरीजों की ब्रेन मैपिंग की जाएगी।