बहराइच में एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा घाघरा का जलस्तर, लखीमपुर और बलरामपुर के कई गांव में कटान जारी
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/19_06_2021-floods_in_bahraich_21752793.jpg)
RGA न्यूज़
जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ को बुलाने पर भी विचार।
पहाड़ों पर हो रही झमाझम बारिश से नेपाली नदियां उफना चुकी है। बहराइच लखीमपुर बलरामपुर और सीतापुर में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के डर से ग्रामीण घर-बार छोड़ कर चले गए हैं।