लखनऊ के छावनी अस्पताल में पीपीपी मॉडल पर प्रसव सुविधा की तैयारी, वैरी बोर्ड ने पास किया प्रस्ताव
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/08_06_2021-hospital_bed_21718352.jpg)
RGA news
लखनऊ में छावनी परिषद के जनरल अस्पताल में सीजीएचएस की दर पर सेवाएं मुहैया कराएगी निजी फर्म।
लखनऊ में रक्षा मंत्रालय के स्थानीय प्रशासन छावनी परिषद के जनरल अस्पताल में अब पीपीपी मॉडल पर गर्भवतियों के प्रसव नवजात और छोटे बचों के उपचार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। रोगियों से अधिक वसूली न हो इसके लिए यहां सीजीएचएस के रेट लागू होंगे।