पूर्व विधायक की बहू ने पति की महिला मित्र पर लगाया पिटाई का आरोप, लखनऊ में मुकदमा दर्ज


RGA news
हजरततगंज कोतवाली में दर्ज हुई रिपोर्ट, पड़ताल में जुटी पुलिस।
पूर्व विधायक विजय सिंंह की बहू एकता ने बताया कि तीन दिन से विरांगाना उन्हें फोन कर रहीं थी। उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इस कारण बीते रविवार को वीरांगना उनके कसमंडा हाउस स्थित घर पहुंची और झगड़ने लगी। एकता के विरोध पर वीरांगना ने उनकी पिटाई कर दी