इस मंदिर से किया था श्रीकृष्ण ने रुक्मिणी का हरण
RGANews
वैशाख शुक्ल द्वादशी को रुक्मिणी द्वादशी मनाई जाती है। रुक्मिणी को मां लक्ष्मी का अवतार माना गया है। भगवान श्रीकृष्ण ने रुक्मिणी का जिस मंदिर से हरण किया यह अवंतिका देवी मंदिर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में अनूपशहर तहसील के जहांगीराबाद से करीब 15 किमी. दूर गंगा नदी के तट पर है। मान्यता है कि इस मंदिर में अवंतिका देवी, जिन्हें अम्बिका देवी भी कहते हैं, साक्षात प्रकट हुई थीं। रुक्मिणी रोजाना अवंतिका देवी के मंदिर में पूजा करने आती थीं।