क्राईम

ऊर्जा निगम का लिपिक आठ लाख गवन के आरोप में निलंबित

Praveen Upadhayay's picture

पकड़ी गई नई करेंसी 

RGA न्यूज़

 ऊर्जा निगम के एक लिपिक ने उपभोक्ताओं के बिजली बिल के आठ लाख रुपये गबन कर लिए।डीजीएम ने लिपिक को निलंबित कर दिया है । एसडीओ ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर सौंपी है। ग्राम भगवंतपुर स्थित बिजलीघर में बने बिल काउंटर में कार्यालय सहायक तृतीय के रूप में नितिन वर्मा निवासी काशीपुर की तैनाती थी।

मेरठ कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

मेरठ कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई और पर्चा कचहरी के भीतर चस्पा कर दिया गया। सुबह कचहरी खुलने के बाद इसका पता लगा तो सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना दी गई और कचहरी में सर्च अभियान चलाया गया। कुछ संदिग्धों को उठाया गया। इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है, हालांकि कोई खास जानकारी हाथ नहीं आई है। पुलिस इसे किसी शरारती तत्व की हरकत मान रही है।

एक रुपये के झगड़े में दुकानदार को मार दी गोली

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

हापुड़ अड्डे पर एक रुपये के विवाद में दो युवकों ने पान की दुकान चलाने वाले दुकानदार को शुक्रवार रात गोली मार दी। आरोपी गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

 एक परिवार के 4 लोगों की धारदार हथियार से हत्या के बाद मचा हड़कंप    

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

यूपी के इलाहाबाद में एक के बाद एक हत्याओं की घटनाएं सामने आ रही हैं। शुक्रवार को थाना सोरांव अंतर्गत हाइवे के पास बिगहिया गांव में शुक्रवार की सुबह सूरज निकलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। यहां एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। चार हत्याओं के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

संजय नगर की कॉलोनी में पति ने की पत्नी की हत्या

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बरेली सम्राट सागर

बरेली के संजय नगर के अशोक बिहार कालोनी के रहने बाली शालनी की उसके ही पति ने हत्या कर दी , 2016 में शालनी की लब मैरिज राहुल निबासी काली बाड़ी से हुई थी , मामला न्यायालय मय चल रहा था , आज सुबह जब राहुल जब शालनी के घर पहुँचा तो इसकी शिकायत मॉडल टाउन चौकी इंचार्ज से की , चौकी प्रभारी ने इनके परिबार को चौकी पर बुलाया , मौका पाकर राहुल दूबारा घर पहुचा ओर हत्या को अंजाम दिया।

भैस चोरी के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

बरेली के कैंट इलाके में मंगलवार रात को भीड़ ने एक भैंस चोर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। भाई की ओर से भैंस चोरी करने गए उसके साथियों और अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला, हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं भैंस मालिक ने मृतक समेत चार चोरों के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पेरोल बढ़ाने से इनकार के बाद लालू का रांची के सीबीआई कोर्ट में सरेंडर, भेजे गए बिरसा मुंडा जेल

Raj Bahadur's picture

RGANews

चारा घोटाले के अभियुक्त राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। जस्टिस एसएस प्रसाद की कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए होटवार जेल भेज दिया। कोर्ट ने रिम्स के डॉक्टर को लालू प्रसाद के मेडिकल चेक-अप का भी आदेश दिया है। लालू प्रसाद के वकील ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो को पहले जेल ले जाया जाएगा फिर रिम्स।

नोटबंदी में कालाधन लगाया ठिकाने, आयकर ने की कार्रवाई, बुलियन से मिली राजनेताओं की पर्ची से हड़कंप

Praveen Upadhayay's picture

Rga न्यूज़ आगरा

आगरा में नोटबंदी के दौरान कालेधन को ठिकाने लगाने वाले आगरा और मथुरा के तीन बड़े बुलियन कारोबारियों पर आयकर की कार्रवाई फिर शुरू हो गई है। सोमवार को मथुरा में आरएस बुलियन और मंगलवार को आगरा में अजय अवागढ़ के परिसरों से प्रोहिबिटरी आर्डर (पीओ) हटा दिए गए। कागजातों की जांच में आयकर अधिकारियों को करोड़ों की बेनामी संपत्तियां मिली हैं।

 

Pages

Subscribe to RSS - क्राईम

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.