क्राईम

प्रेमिका को पाने के लिए मुसलमान से हिंदू बना युवक, अब पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

 

प्रेमिका से शादी करने के लिए मुसलमान से हिंदू बने 33 साल के युवक ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने छत्तीसगढ़ सरकार से जवाब मांगा है और याचिका की प्रति राज्य सरकार के वकील को देने का निर्देश दिया है।

पीठ ने कहा, छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक को प्रतिवादी नंबर 4, अशोक कुमार जैन की बेटी अंजलि जैन को 27 अगस्त 2018 को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया जाता है।

गोद में बेटी को लेकर महिला नदी में कूदी, महिला को बचाया गया मगर बेटी की हुई मौत

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

दूसरी बेटी पैदा होने के बाद जब ससुरालियों ने ताने मार-मारकर महिला का जीना दूभर कर दिया तो उसने बेटी को गोद में लेकर नदी में छलांग लगा दी। लोगों ने समय रहते देख लिया और नदी में कूदकर महिला को तो बचा लिया मगर तीन माह की बेटी की मौत हो गई। ससुराल वाले आ गए तो महिला ने बयान बदल दिया और धोखे से नदी में गिर जाने की बात कहने लगी। इस मामले में कोई तहरी नहीं दी गई इसलिए पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की।

एक लीटर केरोसिन तेल देकर, कार्ड पर दो लीटर की इंट्री पर हंगामा

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

कोटेदार कार्ड धारकों को जमकर चूना लगाते हैं। भोले-भाले लोगों को कम राशन और केरोसिन तेल दिया जाता है। मथुरापुर में कोटेदार ने एक लीटर तेल देकर राशन कार्ड पर दो लीटर की इंट्री कर दी। फिर तो वहां जमकर हंगामा हुआ। पुलिस को पहुंचना पड़ा। तब मामला शांत हुआ।

रिटायर कार्यालय अधीक्षक का बेटे समेत दो आरोपी ब्लैक में रेल टिकट बेचते गिरफ्तार

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

बरेली - इज्जतनगर के रिटायर रेल कार्यालय अधीक्षक के नाम पर डीआरएम कोटे से टिकट कन्फर्म कराने वाले आरोपी आलोक प्रसाद को आरपीएफ की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

वह अपने कैफे में पसर्नल आईडी पर रेल टिकट बेचता था। आरपीएफ इंस्पेक्टर मयंक चौधरी के नेतृत्व में टीम ने आलोक प्रसाद और उसके साथी संजय कुमार उर्फ बंटी को दबोच लिया। कई टिकट, नकदी, कंप्यूटर आदि सामान को जब्त कर लिया गया। सिटी आरपीएफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मुर्दे की पावर ऑफ अटॉर्नी से करा दिया जमीन का बैनामा

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

मुर्दे की पावर ऑफ अटॉर्नी से जमीन की रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया है। जमीन खरीदने वालों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस जाल बिछाकर बैठी रही, बदमाश बैग उड़ा ले गए

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के दफ्तर में कार्यरत सीनियर ऑडिटर पंकज सिंह को धमकी भरे दो पत्र भेजकर 12 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी मांगने वालों ने जो स्थान बताया, पीड़ित ने वहां पर रकम के बजाय रद्दी से भरा बैग रख दिया। पुलिस, क्राइम ब्रांच और ग्रामीण देखते रह गए और बदमाश बैग को उठाकर ले गए। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।

बस्ती जेल में 26 मोबाइल और चाकू मिलने के बाद बवाल

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

मंडलीय कारागार बस्ती में शुक्रवार को दिन में तलाशी के दौरान चार बैरक में से 26 मोबाइल, चार चाकू और काफी मात्रा में गांजा व अन्य नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। जेल प्रशासन ने और सख्ती बरतनी चाही तो विरोध में कैदियों ने शाम के भोजन का बहिष्कार कर दिया। तो वहीं अन्य बैरकों के कैदियों ने भोजन करना चाहा तो उनके साथ मारपीट करने के साथ ही बवाल शुरू कर दिया।

पूर्वांचल के दो जिलों में एक करोड़ से अधिक की शराब बरामद

Praveen Upadhayay's picture

RGA news बलिया

पूर्वांचल के दो जिलों से पुलिस ने एक करोड़ पांच लाख रुपये की अरुणाचल और हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की है। बलिया जिले में 80 लाख तथा मऊ जिले में एक ट्रक से 25 लाख की शराब पकड़ी गई। बलिया में दो नामजद एवं पांच अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया जबकि मऊ में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

बाजपुर में हथियार बनाने की फैक्ट्री भंडाफोड़

Praveen Upadhayay's picture

 

पुलिस ने गांव धनसारा में हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। मौके से तीन तमंचे 60 कारतूस, तीन खोखे और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए। मौका पाकर तीन लोग फरार हो गए।

रविवार को कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी डॉ. जगदीश चंद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसएसआई नासिर हुसैन ने टीम के साथ गांव धनसारा निवासी रजब अली के घर पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही विरासत, उसका भाई फायम और शाहरुख फरार हो गए। घेराबंदी कर शाहीन पत्नी सरताज, अंजुम पत्नी सद्दाम, परवीन पत्नी रजब अली को गिरफ्तार कर लिया।

Pages

Subscribe to RSS - क्राईम

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.