औरैया में पत्नी की हत्या कर शव जलाने के मामले में पति गिरफ्तार, डीएनए जांच को भेजी गई चिता की राख
RGA न्यूज़
आरोपित पति गंगाराम उर्फ दिनेश को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी ने बताया कि आरोपित पति को जेल भेजा गया है। बाकी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। शव जलाने वाले स्थान से राख और अवशेष इकट्ठे किए गए हैं।
औरैया में हिरासत में हत्यारोपित गंगाराम उर्फ दिनेश।