लखनऊ में युवती को बंधक बनाकर पति से कराया दुष्कर्म, विरोध पर काट दी जीभ
RGA न्यूज़
आरोप है कि 27 सितंबर को युवती ने घर पहुंचकर बताया कि आरती नाम की महिला ने उसे अपने घर में बंधक बना लिया था। आरती ने पति जीतू सोनी से दुष्कर्म कराया। विरोध पर दोनों ने चाकू से युवती की जीभ काट दी जिसमें वह लहूलुहान हो गई।
लखनऊ पुलिस ने आरोपित महिला को किया गिरफ्तार, पति फरार, विरोध पर मारपीट, घर में बनाया था बंधक।