इटावा में किशोर का अपहरण, सरेबाजार मोटरसाइकिल पर जबरन उठा ले गए अपहर्ता
RGA न्यूज़
इटावा-मैनपुरी हाईवे पर रमैयापुर गांव के सामने कार व बाइक की धुलाई केंद्र पर काम करने वाले 16 वर्षीय किशोर को बाइक पर आए आठ लोग अगवा कर ले गए। मूलरूप से फिरोजाबाद का रहने वाला किशोर परिवार के साथ ग्राम रमैयापुर में किराए पर रहता है।
इटावा में हाईवे पर दिनदहाड़े अपरहण से सनसनी फैल गई।