मेरठ में पासपोर्ट सेवा केंद्र में एप्वाइंटमेंट शुरू, बीते दो महीनों से था बंद
RGA न्यूज़
मेरठ में कोरोना के कारण संख्या रही कम, 40 आवेदकों के लिए गए एप्वाइंटमेंट।
मेरठ पीओपीएसके प्रभारी अक्षय तोमर ने बताया कि पासपोर्ट सेवा में ए बी व सी तीन काउंटर होते हैं। मेरठ में ए और बी उपलब्ध हैं। सी-काउंटर केवल तत्काल सेवा के लिए होता है। ए काउंटर पर प्रभारी के पास पासपोर्ट आवेदक के सभी कागजात सत्यापन किए जाते हैं।