सीसीटीवी फुटेज में प्रतापगढ़ के सगरा तक बाइक पर अकेले जाते दिखे सुलभ
RGA न्यूज़
जांच टीम ने लालगंज से घटनास्थल के बीच सगरा सुंदरपुर बाजार से मिले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज काे खंगाला
एएसपी के नेतृत्व में गठित आठ सदस्यों की जांच टीम ने लालगंज से घटनास्थल के बीच सगरा सुंदरपुर बाजार से मिले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज काे खंगाला तो उसमें सुलभ बाइक पर अकेले आते दिखाई दे रहे हैं। अन्य स्थानों का फुटेज भी जुटाया जा रहा है