अलीगढ़ से कानपुर जाने में अब बच जाएंगे तीन घंटे, जानिए कैसे
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_06_2021-15_kanpur_gt_road_highway_21738772.jpg)
RGA न्यूज़
जिले में अलीगढ़ परिक्षेत्र को तीन टुकड़ों में काम मिला हुआ है।
जिले से कानपुर आने-जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। यह सफर जल्द आसान होने वाला है। दोनों शहरों को जोडऩे वाला एनएचएआइ के परिक्षेत्र का जीटी रोड फोरलेन किया जा रहा है अलीगढ़ परिक्षेत्र को तीन टुकड़ों में काम मिला हुआ है।