ज्ञान गंगा : कोरोना काल में आहत बचपन की सुध नहीं
RGA news
पौड़ी जिले के जयहरीखाल ब्लॉक के कांडाई गांव का प्राथमिक विद्यालय। फाइल फोटो
कोरोना से मिले जख्म कब तक भरेंगे भरेंगे भी या नहीं इससे न विभाग और न ही शिक्षकों का सरोकार लगता है। नौनिहालों खासतौर पर सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं तक पढ़ने वाले बच्चों पर भारी गुजर रही है। पिछले पूरे सत्र के दौरान प्राइमरी स्कूल नहीं खुले।