गौला से लेकर नलकूपों से जलापूर्ति सुचारू, फिर भी 20 कालोनियां प्यासी, 15 टैंकरों से हो रही जलापूर्ति
RGA news
जलसंस्थान पेयजल प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करा रहा है।
गौला नदी से जलसंस्थान के फिल्टर प्लांटों को पानी की आपूर्ति होती है। इसके साथ ही पेयजल की आपूर्ति करने वाले जलसंस्थान से लेकर सिंचाई विभाग के सभी नलकूपों का संचालन भी सुचारू है। इसके बावजूद शहर से गांव तक की 20 कालानियां प्यासी हैं।