बाकरगंज में कूड़ा ना हटने पर समाजसेवी मंच के नदीम शमसी अनशन पर बैठे, मेयर ने जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया,
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह
RGA न्यूज़ बरेली समाचार
मुख्यालय पर सजी महफिल में पेश किया गया तोशा शरीफ
मौलाना अदनान ने कहा- हुजूर तमाम जहान के लिए रहमत
RGA न्यूज़ बरेली समाचार
RGA न्यूज़
इंसानों में चांद की चाहत दोबारा बढ़ रही है।
लगभग 51 वर्ष पहले 21 जुलाई 1969 को नील आर्मस्ट्रांग ने जब चंद्रमा पर कदम रखा था, तब उन्होंने कहा था कि एक आदमी का यह छोटा सा कदम मानवता के लिए एक विराट छलांग है। अपोलो मिशन के तहत अमेरिका ने वर्ष 1969 से 1972 के बीच चांद की ओर कुल नौ अंतरिक्ष यान भेजे और छह बार इंसान को चांद पर उतारा। अपोलो मिशन खत्म होने के तीन दशकों के बाद तक चंद्र अभियानों के प्रति एक बेरुखी सी दिखाई दी थी। मगर चांद की चाहत दोबारा बढ़ रही है।
RGA न्यूड बरेली (प्रधान संपादक)
इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी रक्षा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग जनपद बरेली मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन नारी एक रूप अनेक
RGA न्यूज़ बरेली समाचार ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
RGA न्यूज़ बरेली शीशगढ़ समाचार
बरेली/शीशगढ़:- ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) का प्रदेश उपाधयक्ष है। आरएसी के नायब सदर व नबीरा-ए-आला हजरत मौलाना अदनान रजा कादरी ने प्रार्थी को निर्देशित किया है कि उपरोक्त विषय के संबंध में आपको अवगत कराऊं तथा अकारण आम जनता का उत्पीड़न करने वाले सिपाही सोहेल तथा उसके निरंकुश साथियों पर तुरंत उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग आपके समक्ष रखूं।
RGAन्यूज़
कोविड-19 पर नियंत्रण की व्यवस्था आदि को लेकर मुख्य सचिव आरके तिवारी आला अधिकारियों के साथ बैठक की।
लखनऊ:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक लगातार यह संदेश दे रहे हैं कि अभी लॉकडाउन खत्म हुआ है, कोरोना वायरस संक्रमण नहीं। सावधानी रखें, मास्क जरूर लगाएं। इसके बावजूद तमाम जगह ढिलाई नजर आ रही है। हालात को देखते हुए यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि धार्मिक स्थल और बाजारों में बिना मास्क वाले लोगों को सख्ती से रोका जाए।
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा बरेली