आरएसी मुख्यालय व दरगाह अमीन-ए-शरीअत पर हुआ कुल शरीफ
RGA न्यूज़ बरेली समाचार शाहिद अली
बरेली:- 102वें उर्स-ए-रजवी के तीसरे और आखिरी दिन दरगाह अमीन-ए-शरीअत और ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) के मुख्यालय पर कुल शरीफ के जलसे हुए। उलामा ने आला हजरत की दीनी खिदमात पर तकरीर फरमाई। दोनों जलसों में कोविड गाइडलाइंस का खास ख्याल रखा गया।