शोहदों से निपटने के लिए आत्मरक्षा के गुर सीख रहीं ढाई लाख बेटियां, स्कूलों में हो रही जूडो-कराटे की ट्रेनिंग
RGA news
गणित विज्ञान और भाषा जैसे परंपरागत विषयों के साथ परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों की छात्राएं अब जूडो कराटे और ताइक्वांडो जैसी मार्शल आर्ट में भी पारंगत हो रही हैं।...
लखनऊ:- किसी परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के बगल से गुजरते हुए जुडानजुकी, छुडानजुकी और गेडानजुकी जैसे नितांत अपरिचित शब्दों का तुमुल घोष सुनाई दे तो चौंकिएगा नहीं। हवा में गूंजते ये लोमहर्षक स्वर विद्यालय की उन छात्राओं के हैं जो सेल्फ डिफेंस स्कीम के तहत शोहदों से आत्मरक्षा के लिए जूडो सीख रही हैं।