नशे के खिलाफ एक साथ दौड़े तीन हजार लोग

RGA न्यूज़ चंपावत टनकपुर
पुलिस की पहल पर नशा नही जिंदगी थीम पर रविवार को बनबसा के पाटनी तिराहे से टनकपुर पहुंची मिनी मैराथन दौड़ में तीन हजार लोग दौड़े।...
टनकपुर :- पुलिस की पहल पर नशा नही जिंदगी थीम पर रविवार को बनबसा के पाटनी तिराहे से टनकपुर पहुंची मिनी मैराथन दौड़ में तीन हजार लोगों ने हिस्सा लिया। डीएम और एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने भी 10 किमी की मैराथन दौड़ में रेस लगाई।