रायबरेली में नमकीन खाने के बाद तीन बहनों की तबीयत बिगड़ी, दो की मौत; एक की हालत गंभीर
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_10_2021-two_died_in_raebareli_22117947.jpg)
RGA न्यूज़
ऊंचाहार के मिर्जा इनायतुल्लापुर मजरे दौलतपुर गांव में शनिवार की सुबह नमकीन खाने के बाद तीन सगी बहनों की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन उन्हें एनटीपीसी अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक दो बहनों की मौत हो चुकी थी। तीसरी बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।
तबीयत खराब होने के बाद एनटीपीसी अस्पताल लाई गई बच्चियों में दो की मौत हो गई।