बरसात भी नहीं रोक सकी जोश, खाद के लिए छाता लेकर कतार में खड़ी महिलाएं व किसान
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_10_2021-khad2_22125999.jpg)
RGA न्यूज़
इगलास में खाद लेने के लिए इफको सेंटर पर सोमवार को लगी लंबी कतार देखी गयी। किसान व महिलाएं बारिश में भी छाता लेकर लाइन में लगे हुए हैं। किसानों का कहना है कि सुबह 800 बजे के सेंटर पर आए हुए हैं।
इगलास में खाद लेने के लिए इफको सेंटर पर लगी लंबी लाइन।