रिफंड और पंजीयन बहाली के लिए आधार जरूरी, कारोबारियों को सहूलियत
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_10_2021-gst_22084462_0.jpg)
RGA न्यूज़
आधार अनिवार्य किए जाने से व्यापारियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। जिन व्यापारियों ने पंजीयन कराया है उनके द्वारा रिटर्न दाखिल करने टैक्स जमा करने आदि के लिए पोर्टल पर आधार मांगने भी लगा है। वहीं रिफंड के लिए भी व्यापारियों काे आधार लगाना पड़ेगा
जीएसटी काउंसिल द्वारा अब आधार को अनिवार्य कर दिया गया है।