साइना को भाया आगरा, तीन दिन बनाया ठिकाना, पारुपल्ली के साथ आज देखेंगी सीकरी
RGA न्यूज़
साइना नेहवाल और पारूपल्ली कश्यप बुधवार को फतेहपुरसीकरी देखेंगे।
पर्यटन संस्थाओं ने हमेशा आगरा को बताया है थ्री डे डेस्टिनेशन। आगरा में चार दिन और तीन रात रुका बैडमिंटन का पावर कपल। बुधवार को फतेहपुर सीकरी देखते हुए जयपुर के लिए होंगे रवाना। पर्यटन संस्थाओं ने जताया दोनों स्टार खिलाड़ियों का आभार।