प्रशासनिक

गर्भवती LLB छात्रा को परीक्षा में बैठने देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

Raj Bahadur's picture

RGANews

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में फैकल्टी ऑफ लॉ से कानून की पढ़ाई करने वाली दूसरे वर्ष की छात्रा को हाजिरी में छूट देने से इनकार कर दिया। दिल्ली विवि में कानून की पढ़ाई में परीक्षा देने के लिए 70 फीसदी उपस्थिति जरूरी है। 

मझोला चीनी मिल के चलने की  संभावना

Raj Bahadur's picture

RGANews

सीएम के आश्वासन के बाद अब मझोला चीनी मिल अगले साल से चलने की संभावनाओं को बल मिल रहा है। चीनी मिल को शुरू कराने में कितना खर्च होगा और क्या क्या प्लांट लग सकते हैं, इसकी मंगलवार को गहनता से जांच की गई। हाईटेक कंपनी पूना और लखनऊ शुगर मिल के अभियंताओं ने चीनी मिल में घूमकर सम्पत्ति को देखा भी है। टीम सर्वे के बाद चली गई।मझोला चीनी को आठ साल पहले बंद कर दिया गया था। यह चीनी मिल पेराई सत्र में बीस हजार क्विंटल गन्ना पेरती थी और चीनी उत्पादन भी काफी अच्छा था। इसके बंद होने के बाद क्षेत्र के विकास का पहिया थम गया है और कर्मी भी रोटी को मोहताज बने हुए हैं।

विधायक पप्पू भरतौल एवं ITBP के आई जी ने बुखार पुरा नाले का किया निरीक्षण

Praveen Upadhayay's picture

 RGA न्यूज बरेली 

विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल ने ITBP के सेकंड इन कमांड श्री अनिल कुमार जी के साथ ग्राम बुखारा में नाले के निर्माण हेतु निरीक्षण करते हुए इस दौरान ITBP के डीआईजी महोदय भी उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया CNG पंप का उद्घाटन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बरेली 

बरेली में तीसरे cng पंप का उद्वघाटन करते केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार व अन्य भाजपा के पदाधिकारी व सदस्यगण।

राजा मार्बल पर पड़ा व्यापार कर का छापा

Raj Bahadur's picture

RGANews

व्यापार कर विभाग की टीम ने पीलीभीत बाईपास स्थित राजा मार्बल प्रतिष्ठान पर अचानक छापामार कार्रवाई कर स्टॉक में भारी मात्रा में गड़बड़ी पकड़ी है। फर्म मालिक ने एक अघोषित गोदाम भी बना रखा था। टीम ने इस गोदाम में करीब 15 लाख रुपये का स्टॉक सीज किया है।

सीएनजी पंप आज से होगा शुरू

Raj Bahadur's picture

RGANews

शहर में दोनों सीएनजी पंपों पर बढ़ती भीड़ को दूर करने के लिए सीजीयूएल कंपनी मिनी बाईपास पर नया फिलिंग स्टेशन शुरू कर रही है। इसकी शुरूआत रविवार सुबह 11 बजे से होगी।

वरिष्ठ प्रबंधक सीजीयूएल प्रकाश जैन ने बताया कि शहर में तीसरा सीएनजी पंप चालू होने पर ग्राहकों की समस्याएं दूर होंगी। उन्होंने बताया कि इस पंप को मिनी बाईपास स्थित आईओसी पंप से सीएनजी की सप्लाई मिलेगी। यहां बता दें कि अभी सेटेलाइट और किला पर सीएनजी पंप संचालित हैं।

Pages

Subscribe to RSS - प्रशासनिक

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.