उत्तर प्रदेश के निवासियों को लगेगा जोरदार झटका, सितंबर से महंगी हो जाएगी बिजली

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश लखनऊ
पावर कारपोरेशन प्रबंधन को बिजली की प्रस्तावित नई दरों से अपनी माली हालत में सुधार की बड़ी उम्मीद है।..
लखनऊ:- गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहे पावर कारपोरेशन प्रबंधन को उबारने के लिए एक बार फिर उपभोक्ता को पीड़ा उठानी पड़ेगी। पावर कारपोरेशन प्रबंधन को बिजली की प्रस्तावित नई दरों से अपनी माली हालत में सुधार की बड़ी उम्मीद है।