कागजों में चलकर ही बंद हो गई कैसरबाग-दुधवा जनरथ बस सेवा

RGA News
लखीमपुर : प्रदेश की राजधानी से सीधे दुधवा तक का सफर, वो भी एसी बस में कम किराए के साथ। सुनने में ये अच्छा लग रहा होगा और शायद आपको यह सुनकर खुशी भी हो रही होगी। पर इस तरह की एक बस सेवा को निगम की तरफ से इसी फरवरी माह में हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया था, लेकिन अफसोस इस बात का कि चंद दिनों तक लखनऊ से दुधवा वाया लखीमपुर, पलिया तक संचालित होने के बाद जनरथ एसी बस सेवा को बंद कर दिया गया।
----------------------------------------------
घाटा दिखाकर सेवा को किया बंद