पेट्रोल-डीजल के बाद सब्जियों ने बढ़ाया बोझ, कोई भी सब्जी 50 रुपये प्रति किलो से कम नहीं


RGA news
इन दिनों रिटेल सब्जी मंडी में कोई भी सब्जी 50 रुपए प्रति प्रति किलो से कम नहीं मिल रही। जिसे केवल गरीब ही नहीं बल्कि मध्यमवर्ग भी प्रभावित होने लगा है। हालांकि सब्जी के कारोबारी बरसाती मौसम के कारण दामों में इजाफा होने की बात कह रहे हैं।
रिटेल सब्जी मंडी में कोई भी सब्जी 50 रुपए प्रति प्रति किलो से कम नहीं मिल रही।