फ्रैंकलिन टेंपलटन और पूर्व अधिकारियों पर करोड़ों रुपये का जुर्माना, कई अधिकारियों पर कार्रवाई
RGA news
Sebi asks Franklin Templeton to return over Rs 500 crore to investors
दोनों पर आरोप है कि उनके पास कुछ बेहद संवेदनशील जानकारियां थीं जिनके सार्वजनिक होने से पहले उन्होंने फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड के 30.70 करोड़ रुपये मूल्य के यूनिट्स भुना लिए। सेबी ने इस दंपती पर कुल सात करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है।