कोरोना कर्फ्यू में ढील मगर शाम सात बजे से दुकानें बंद कराती है प्रयागराज पुलिस, दुकानदार हैं निराश
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_06_2021-shops_21703224.jpg)
RGA news
दुकानें बंद कराए जाने से कोई मतलब कोरोना कर्फ्यू में ढील का नहीं निकल रहा है।
करीब डेढ़ महीने तक बंदी के बाद एक जून से शासन-प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू में ढील का ऐलान किया था। कुछ अन्य दुकानों को खोलने की छूट देने के साथ ही बाजार बंदी का समय शाम सात बजे कर दिया गया। इससे कारोबारियों को निराशा हुई है।