लॉ की परीक्षाएं होंगी, बार काउंसिल आफ इंडिया ने दी सहमति, जानें कब हो सकती हैं परीक्षाएं


RGA news
महाविद्यालय अपने स्तर से कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए करा सकेंगे परीक्षा।
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विवि में लॉ की परीक्षाएं अब विधिवत करायी जाएंगी। बार काउंसिल आफ इंडिया ने भी इसकी सहमति दे दी है। परीक्षाएं अगस्त के मध्य तक शुरु करायी जाएंगी।समिति ने लॉ की परीक्षा के लिए तीन मुद्दों को रखा था।