CS Exam 2021: 10 से 20 अगस्त होंगी कंपनी सचिव सभी कोर्स की परीक्षाएं, ICSI ने जारी किये रिवाइज्ड टाईम-टेबल


RGA news
सीएस फाउंडेशन कोर्स रिवाइज्ड टाईम-टेबल 2021 के अनुसार इस कोर्स की परीक्षाएं दो ही दिनों में समाप्त हो जाएंगी।
CS Exam 2021 संस्थान द्वारा फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाओं के साथ-साथ एग्जीक्यूटिव व प्रोफेशनल कोर्सेस के ओल्ड एवं न्यू सिलेबस की परीक्षाओं के लिए भी रिवाइज्ड टाईम-टेबल सोमवार 7 जून 2021 को जारी किये गये जिसके परीक्षाओं का आयोजन 10 अगस्त से 20 अगस्त 2021 तक किया जाए