लखनऊ विश्वविद्यालय एशिया के 401 शीर्ष विश्वविद्यालयों में शामिल, देश में 63वां स्थान


RGA news
टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग द्वारा जारी रैंकिंग में लखनऊ विश्वविद्यालय को 401वां स्थान मिला।
एशिया के विश्वविद्यालयों की रैंकिंग को दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग द्वारा जारी रैंकिंग में लखनऊ विश्वविद्यालय को एशिया में शीर्ष 401 विश्वविद्यालयों में स्थान दिया गया है। देश के कुल 63 विश्वविद्यालयों और संस्थानों को जगह मिली है।