स्टाफ न दवाएं ककराला सीएचसी की यही पहचान
![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News ब्यूरो चीफ बदायूं
मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें और उन्हें इलाज के लिए कहीं भटकना न पड़े सरकार ने ऐसे इंतजाम किए।...
RGA News ब्यूरो चीफ बदायूं
मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें और उन्हें इलाज के लिए कहीं भटकना न पड़े सरकार ने ऐसे इंतजाम किए।...
RGA News
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत 'गंभीर होने की अफवाहों को खारिज करते हुये मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टरों की एक टीम उनकी जांच के लिए रविवार शाम गोवा पहुंचेगी। अधिकारी ने बताया कि पर्रिकर की हालत स्थिर है।
पिछले एक साल से अग्न्याशय संबंधी बीमारी से जूझ रहे भाजपा के 63 वर्षीय वरिष्ठ नेता आजकल डोना पौला स्थित अपने आवास पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। उन्हें शनिवार देर रात गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
RGA News कानपुर
कानपुर एलएलआर अस्पताल (हैलट) के इमरजेंसी ब्लाक में गुरुवार को उस समय अफ..
कानपुर :
RGA News उत्तराखंड
RGA News हेल्थ
विटामिन सी : संतरा, नीबू, अनन्नास और चकोतरा जैसे खट्टे फलों में विटामिन-सी पर्याप्त होता है। विटामिन-सी हर तरह के संक्रमण से लड़ने वाली श्वेत रक्त कोशिकाओं का निर्माण करने में सहायक होता है। इनके सेवन से बनने वाली एंटीबॉडीज कोशिकाओं की सतह पर एक आवरण बना देती हैं, जो शरीर के भीतर वायरस का आना रोक देता है। शहद के साथ आंवला जूस पिएं। रोजाना एक खट्टा फल खाएं।
ब्रोकली : इसमें विटमिन-ए और विटामिन सी, आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन के अलावा ग्लूटाथिओन नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। इसमें प्रोटीन और कैल्शियम भी पर्याप्त होता है।
RGA News बदायूं ब्यूरो चीफ
जिला अस्पताल में इलाज कराने जा रहे हैं तो आपको परामर्श तो मिल सकता है, दवाएं नहीं।...
बदायूं : जिला अस्पताल में इलाज कराने जा रहे हैं तो आपको परामर्श तो मिल सकता है, दवाएं नहीं। एंटीरेबीज वैक्सीन तो कई सप्ताह से नदारद थी, अब एलर्जी की दवा भी खत्म हो गई। पैरासीटामोल की किल्लत है। आलम यह है कि मरीजों को पांच के बजाय दो या अधिकतम तीन दिन की ही दवा दी जा रही है। सरकार के उप्र मेडिकल आपूर्ति निगम (यूपीएमएससी) से जरूरी दवा की आपूर्ति ही नहीं मिल रही।
लखनऊ से मिलेगी तब देंगे
RGA News देहरादून
RGA News मेरठ संवाददाता
मेरठ में इस माह सैंकड़ों निजी अस्पताल अवैध घोषित हो जाएंगे। क्योंकि इन अस्पतालों को दिए गए कार्यशीलता प्रमाण-पत्र की अवधि फरवरी माह में ही खत्म हो जाएगी। ...
RGA News bly
RGA News ब्यूरो चीफ महाराष्ट्र मुंबई
मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में कैंसर के ऑपरेशन के बाद इलाज करा रही एक 14 साल की बच्ची की केस हिस्ट्री लोकल ट्रेन में ही रह गई थी लेकिन स्टेशन मास्टर विनायक शेवले ने कैसे बच्ची की मदद की,
मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में ऑपरेशन के बाद रेग्युलर चेकअप के लिए लोकल ट्रेन से जा रही थीं मां-बेटीबच्ची की केस हिस्ट्री की फाइल और 10 हजार रुपये नकद ट्रेन में ही छूट गए थे, सेवरी स्टेशन मास्टर ने की मददस्टेशन मास्टर विनायक शेवले की हर ओर तारीफ हो रही है,रेलवे को है अपने कर्मचारी पर गर्व, करेगा सम्मानित