स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

दीदारे हरम में हज और उमराह करने के अरकान सीखे,आज़मीने हज का हुआ टीकाकरण

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बरेली:संवाददाता 

बरेली: बाकरगंज ईदगाह स्थित मदरसा जामिया नूरिया रजविया में दीदारे हरम प्रोग्राम का आयोजन बरेली हज सेवा समिति ने किया गया,

शहज़ादे आला हज़रत मौलाना इमरान इमरान रज़ा खाँ क़ादरी समनानी मियां ने आज़मीने हज के लिये दुआँ की और आज़मीन से हिंदुस्तान की तरक़्क़ी क़ामयाबी के लिये दुआँ को कहा।

बरेली हज सेवा समिति के महासचिव इंजीनियर अनीस अहमद खाँ ने दीदारे हरम की सदारत करते हुऐ कहा कि आज़मीन को सऊदी अरब जाकर वहाँ कि कानून व्यवस्था के मुताबिक उस पर अमल करना होगा,ताकि भारत के हज यात्रियों अपने देश का नाम रौशन करें।

प्रसव के दौरान बच्चे का सिर बाहर आने लगा था, बावजूद इसके डॉक्टरों ने कर दिया रेफर और फिर...

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज देहरादून/रूद्रप्रयाग

डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण माह का किया शुभारम्भ-

Praveen Upadhayay's picture

 02 जुलाइ से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान-
बरेली 02 जुलाई। जिलाधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह ने क्यारा ब्लांक के सिमराबोरी ग्राम के प्राथमिक विधालय में संचारी रोग नियंत्रण माह का शुभारम्भ किया। 

संवाददाता:-अमर जीत सिंह 

बिथरी विधायक के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज संवाददाता अमर जीत सिंह 

बरेली बिथरी चैनपुर बिधायक राजेश कुमार मिश्रा पप्पू भरतौल जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर कार्यकर्ताओं ने आई एम ए हाँल में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रात: 10:00 बजे से 1:00 बजे तक किया जिसका उद्घघाटन ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष हर्षवर्धन आर्य जी ने फीता काटकर किया 
इस अवसर पर हिमांशु मिश्रा विक्की भरतैल, राजू उपाध्याय, अमित मिश्रा अजय गेस्वामी, आशुतोष मिश्रा, केशव शंखधार, कमल मिश्रा, श्रावण पाण्डेय, शिशिर पाराशरी, शिवम शर्मा, मुकेश सिंह, सोमवीर गंगवार, वेदपाल, वरूण शर्मा, उमेद सिंह, हरीश रावत समैत आदि लोगों ने रक्तदान किया।

एचआईवी संक्रमण के पांच दिन बाद ही वायरस पता लगा लेगी मशीन

Raj Bahadur's picture

RGANews

श्री राममूर्ती स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, भोजीपुरा बरेली के रक्त कोष विभाग में नैट लैब शुरू हो गई। इसका शुभारंभ एसआरएमएस के चेयरमैन देव मूर्ति ने किया। इस लैब के बनने के बाद एचआईवी और हेपेटाइटिस बी और सी संक्रमित रक्त की काफी शीघ्रता से पहचान हो सकेगी।

आम से लेकर खास तक सबने किया योग

Raj Bahadur's picture

RGANews

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बरेली में भी आम से लेकर खास तक सबने योग किया। योग का मुख्य कार्यक्रम स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक के साथ सांसद संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, मेयर उमेश गौतम, शहर विधायक डॉ अरुण कुमार, भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य आदि ने योग किया।

1 लाख से ज्यादा लोगों ने योग किया, गिनीज बुक में तरराष्ट्रीय योग दिवस पर पाक सीमा से सटे जैसलमेर,बाड़मेर और श्रीगंगानगर में तैनात सेना और बीएसएफ के जवानों ने एक घंटे तक योगाभ्यास किया।

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज जयपुर संवाददाता। देश में शिक्षा नगरी के नाम से प्रसिद्ध कोटा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और योग गुरु रामदेव की मौजूदगी में 1 लाख 5 हजार लोगों ने एकसाथ योगाभ्यास कर गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराया।

वेक्सीन के लिये सीएमओ से की मुलाक़ात,हज फ्लाइट शेड्यूल जारी

Praveen Upadhayay's picture

संवाददाता: अमर जीत सिंह

RGA न्यूज बरेली: हज सेवा समिति के पदाधिकारियों ने संस्थापक पम्मी खाँ वारसी के नेतृत्व में जिला अस्पताल जाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनित कुमार शुक्ल  से मुलाक़ात की सीएमओ ने बताया कि वेक्सीन के लिये लखनऊ कार्यालय से सम्पर्क हो चुका हैं जल्द ही वेक्सीन आते ही हज यात्रियों का टीकाकरण करवाया जाएगा।

Pages

Subscribe to RSS - स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.