दीदारे हरम में हज और उमराह करने के अरकान सीखे,आज़मीने हज का हुआ टीकाकरण
![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज बरेली:संवाददाता
बरेली: बाकरगंज ईदगाह स्थित मदरसा जामिया नूरिया रजविया में दीदारे हरम प्रोग्राम का आयोजन बरेली हज सेवा समिति ने किया गया,
शहज़ादे आला हज़रत मौलाना इमरान इमरान रज़ा खाँ क़ादरी समनानी मियां ने आज़मीने हज के लिये दुआँ की और आज़मीन से हिंदुस्तान की तरक़्क़ी क़ामयाबी के लिये दुआँ को कहा।
बरेली हज सेवा समिति के महासचिव इंजीनियर अनीस अहमद खाँ ने दीदारे हरम की सदारत करते हुऐ कहा कि आज़मीन को सऊदी अरब जाकर वहाँ कि कानून व्यवस्था के मुताबिक उस पर अमल करना होगा,ताकि भारत के हज यात्रियों अपने देश का नाम रौशन करें।