मच्छरों ने खोल दी सरकारी दावों की कलई, डीएम को जांच में मिली लापरवाही
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_10_2021-dm_22150483.jpg)
RGA न्यूज़
ये मच्छर तो बड़े निष्ठुर हैं। अफसरों की कलई ही खोल दे रहे हैं। दरअसल डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए अधिकारी रोजाना समीक्षा बैठकों में मैडम के सामने फागिंग व अन्य कार्रवाई के बढ़-चढ़कर दावे प्रस्तुत करते रहे हैं। रोस्टर तक जारी किया जाता है।
फागिंग में लापरवाही की शिकायत मिलने पर डीएम खुद निरीक्षण करने निकलीं।