स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

मच्‍छरों ने खोल दी सरकारी दावों की कलई, डीएम को जांच में मिली लापरवाही

harshita's picture

RGA न्यूज़ 

ये मच्छर तो बड़े निष्ठुर हैं। अफसरों की कलई ही खोल दे रहे हैं। दरअसल डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए अधिकारी रोजाना समीक्षा बैठकों में मैडम के सामने फागिंग व अन्य कार्रवाई के बढ़-चढ़कर दावे प्रस्तुत करते रहे हैं। रोस्टर तक जारी किया जाता है।

फागिंग में लापरवाही की शिकायत मिलने पर डीएम खुद निरीक्षण करने निकलीं।

अलीगढ़ में तिब्बिया कालेज के प्रिंसिपल के पति की डेंगू से मौत, 57 नए मरीज

harshita's picture

RGA न्यूज़

जिले में डेंगू लोगों की जिंदगी पर कहर बनकर टूट रहा है। सोमवार को तिब्बिया कालेज की प्रिसिंपल के प्रो. शगुफ्ता अलीम के पति की डेंगू से मौत हो गई। उनका मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था। हालांकि विभाग ने डेंगू की पुष्टि नहीं की 

जिले में डेंगू लोगों की जिंदगी पर कहर बनकर टूट रहा है।

एक और कोरोना संक्रमित हुआ ठीक, आगरा में कोरोना के एक्टिव केस रह गए तीन

harshita's picture

RGA न्यूज़

दीपावली में अब ज्‍यादा दिन नहीं है। खुशियों का ये त्‍योहार धूमधाम से मने इसके लिए जरूरी है आगरा में कोरोना वायरस का डर न बाकी रहे। उम्‍मीद यही है कि दीपावली तक आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस शून्‍य हो जाएं।

आगरा में कोरोना वायरस के एक्टिव केस घटकर तीन रह गए हैं।

अलीगढ़ में रिक्शा चालकों, दुकानदारों की हो रही कोविड जांच, जानें-पूरा मामला 

harshita's picture

RGA न्यूज़

जिले में कोरोना संक्रमण की चेन टूट चुकी है। तीन जुलाई के बाद संक्रमण फैलने का कोई मामला सामने नहीं आया है। केवल तीन केस ही सामने आए। लेकिन दीपावली से पहले काफी संख्या में बाहर से लोगों के आने की संभावना है

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से बचाव व सतर्कता के लिए सैंपलिंग अभियान शुरू कर दिया है।

जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या हुई 408, यहां जानिए ताजा अपडेट

harshita's picture

RGA न्यूज़

महाराजपुर के पुरवामीर गांव निवासी 40 वर्षीय कृष्ण कुमार को एक सप्ताह से बुखार था। उनका घर पर ही इलाज चल रहा था। स्वजनों के मुताबिक वायरल बुखार जैसे लक्षण थे। बुखार के साथ खांसी-जुकाम भी आ रही थी

कोरोना की तीसरी लहर आने के आसार नहीं, IIT प्रयागराज व कानपुर के अध्ययन में किया गया दावा

harshita's picture

RGA न्यूज़

 ट्रिपलआइटी प्रयागराज के प्रोफेसर नीतेश पुरोहित ने बताया कि आइआइटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल के साथ मिलकर यह अध्ययन किया गया है। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर के आकलन के लिए हमने पिछले एक महीने में अपने माडल के जरिए काफी गणना की है।

आइआइआइटी प्रयागराज व कानपुर के अध्ययन में कोराना वायरस की तीसरी लहर से संबंधित जानकारी सामने आई है।

मच्छरों से बचाव के लिए अपनाएं खास सावधानी, बुखार से बचें ऐसे

harshita's picture

RGA न्यूज़

लोगों को लगता है कि डेंगू का मच्छर ऐसी जगहों पर ही पनपता है। जहां पर गन्दा पानी एकत्र हो यह एक गलतफहमी है। दरअसल डेंगू फैलाने वाले मच्छर गमलों कूलर ड्रम या अन्य किसी जगह पर जमा साफ पानी में भी पैदा हो सके

मच्छर गमलों, कूलर, ड्रम या अन्य किसी जगह पर जमा साफ पानी में भी पैदा हो सकते हैं ।

कोरोना के बाद डेंगू का कहर, इससे डरें नहीं, सावधानी और बचाव जरूरी 

harshita's picture

RGA न्यूज़

गर्मी और बरसात के मौसम में मच्छरजनित कई बीमारियां फैलती हैं। डेंगू भी शामिल है जिसका प्रकोप इन दिनों शहर से लेकर देहात तक दिख रहा है। पैथोलाजी लैबों में सबसे ज्यादा डेंगू से संबंधित जांच हो रही हैं।

गर्मी और बरसात के मौसम में मच्छरजनित कई बीमारियां फैलती हैं।

अलीगढ़ में आज 62 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य, आप भी जरूर कराएं टीकाकरण

harshita's picture

RGA न्यूज़

 
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके माथुर ने बताया कि जनपद में कोविड का टीका लगाने के लिए 62000 का लक्ष्य रखा गया है । कोरोना वैक्सीन सेहत के लिए जरूरी है। बिना किसी डर व संकोच के कोविड का टीका लगवाएं

कोविड वैक्सीनेशन के लिए सरकार ने पूरे प्रदेश में 100 करोड़ का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

आगरा में कोरोना वायरस का कोई नया केस नहीं, पुराना भी नहीं हुआ कोई ठीक

harshita's picture

RGA न्यूज़

आगरा में कोरोना वायरस की बुधवार को लगभग तीन हजार जांचें की गईं। इनमें से एक भी नया केस नहीं आया और ना ही कोई पुराना ठीक हुआ है। ऐसे में एक्टिव केस चार पर ही बरकरार हैं

आगरा में कोरोना वायरस के एक्टिव केस चार हैं।

Pages

Subscribe to RSS - स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.